Substance abuse has been a persistent issue in Arunachal Pradesh, severely affecting the potential of the state, especially the youths. However, GoAP is actively taking measures to combat addiction and create a positive change for the youth.
To heighten awareness and educate the public on the dangers of drug use, the state government established the ‘Arunachal Against Substance’ campaign. The initiative aims to assist the families of addicts and offer them support while encouraging drug users to seek help from rehab facilities. The program will provide a safe and healthy environment for individuals to turn their life around and enable them to begin with a clean slate. It offers vital resources such as helplines, online counselling, and testimonials from people who have overcome addiction.
There are also NGOs and non-governmental organizations working tirelessly to promote awareness around drug abuse throughout the whole state. The Indian Army has played a significant role in this cause by organizing youth-targeted awareness campaigns and engaging them in various sports activities. Women initiatives such as WASE are increasing awareness and advocating against drug abuse among young people, with the entire female population of Arunachal Pradesh supporting the idea of a drug-free state.
Through their determination and persistence, the state is moving in the right direction towards a drug-free future. We invite citizens to share their thoughts on the impact created through these ongoing campaigns at ground level. What other measures should be taken by GoAP to eradicate substance abuse from its roots?
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
शराबी की शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताए?
250 ग्राम अजवाइन ले लें, 5 ग्राम इलायची मिला लें, 2 लीटर पानी में अजवाइन पका लें. पककर जब 500 ग्राम बच जाए, तो छानकर बोतल में भर लें. भोजन से पहले 2 चम्मच अर्क पानी में मिलाकर पिएं, इससे आपकी शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
घर पर शराब पीना कैसे बंद करें?
कैसे शराब की लत छोड़ें:-
1.अपनी शराब को फेंक दें।
2.अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से सपोर्ट की मांग करें।
3.अपने पीने के लक्ष्य बनाएँ।
4.अपने प्लान को शुरू करने के लिए डेट सेट करें।
5.आपके प्लान में सपोर्ट करने वाले लोगों के साथ रहें।
6.इस लत को छोड़ने की अपनी वजहों को लिखें।
7.अपने समय को नई एक्टिविटीज़ पर खर्च करें।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
नशा कैसे टूटता है?
1 नींबू पानी लें नींबू पानी हैंगओवर उतारने का सबसे अच्छा तरीका है।
2 दही का सेवन करें दही शराब का नशा उतारने में बेहद फायदेमंद होता है।
3 नारियल पानी पिएं हैंगओवर उतारने का नारियल पानी भी एक बेहतर तरीका है।
4 केला खाएं
5 अदरक
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
नशा करने से व्यक्ति के दिमाग पर क्या असर पड़ता है?
काम या पढ़ाई का लॉस: नशे की लत से जूझ रहे व्यक्ति का सबसे ज्यादा ध्यान नशा करने पर ही होता है। ऐसे में अगर छात्र इससे जूझ रहा हैं, तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी और कोई काम करने वाला लत का शिकार है, तो उनकी प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ेगा। नशे पर खर्च बढ़ना: लत की तरफ जा रहे लोग जरूरत से ज्यादा पैसा नशे पर खर्च करने लगते हैं।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
नशे की लत क्यों लगती है?
लत लगने की वजह •अगर परिवार में कोई नशा करता है तो परिवार के दूसरे सदस्यों खासकर बच्चों में भी नशे की लत की आशंका होती है। पैरंट्स को लत है तो बच्चों में ऐसे जीन्स होते हैं, जो उन्हें भी उस नशे की तरफ खींचते हैं। एक्सपेरिमेंट और सेक्स की इच्छा बढ़ाने की कोशिश में भी लोग नशे की तरफ जाते हैं।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
नशा छोड़ने के बाद क्या होता है?
नशा छोड़ने पर व्यक्ति में एंटी क्रेविंग एजेंट (शरीर में बेचैनी, मन अशांत रहना, नींद न आना व व्याकुलता बढ़ना) के लक्षण दिखाई देते हैं। इनके आधार पर दवा दी जाती हैं। नशा छोड़ने के लिए व्यक्ति में मजबूत इच्छा शक्ति, परेशानियों को सहन करने की ताकत होनी चाहिए। परिवार-दोस्तों का साथ रोगी का मनोबल बढ़ाता है।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
तुलसी के पत्तों से शराब कैसे छुड़ाएं?
तुलसी के पत्ते- तुलसी के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर की अशुद्धियां को साफ करने का काम करते हैं। नियमित रूप से तुलसी के चार पत्ते सुबह चबाने से शराब पीने की इच्छा में कमी आती है, जिसके कारण शराब की लत से छुटकारा मिलता है।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
ज्यादा नशा करने से क्या होता है?
नशा लत की ओर ले जाता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। सिगरेट के आदी लोगों को लगता है कि सिर्फ उनके फेफड़े कमजोर हो रहे हैं या शराब पीने वालों को लगता है कि इस लत का असर उनके लीवर पर पड़ रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। किसी भी प्रकार का नशा लीवर, किडनी व फेफड़ों से अधिक दिमाग को नुकसान पहुंचाता है।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
क्या नशा जानलेवा है?
देश में नशे की लत जानलेवा बनती जा रही है। युवा इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 2017-19 के बीच बहुत ज्यादा नशा करने से 2,300 से अधिक लोगों की मौत हुई।
BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago
नशे में व्यक्ति की पहचान कैसे करें?
शराब की गंध छिपाने के लिये सुगंधित प्रदार्थो को चबाते रहना (गुटका, पराग, बहार इत्यादि)। चाल में लडखडाहट, बोलने में तुतलाहट अथवा हकलाहट आ जाना। जीवन शैली में परिवर्तन आ जाना, निद्रा में अनियमितता, स्नान आदि नहीं करना, भूख कम लगना। शरीर व बॉंहों पर इंजेक्शन के ताजा निशान अथवा सूजन।